लाहुल में बर्फ ‘भारी’; जिंदगी जाम

By: Feb 20th, 2024 12:16 am

अटल टनल के साउथ-नॉर्थ पोर्टल बर्फ से लकदक, टनल ट्रैफिक के लिए बंद

जिला संवाददाता-केलांग
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में पिछले लगभग 22 घंटों से लगातार बर्फबारी हो रही है। लाहुल स्पीति में एक से दो फुट तक हिमपात हुआ है। जबकि पहाड़ की चोटियों में दो से तीन फुट तक हिमपात होने का अनुमान है। ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल होकर दारचा-मनाली सडक़ समेत केलांग-किलाड़-दारचा-शिंकुला, सुमदो-काजा-लोसर सडक़ मार्ग बंद हो गए हैं। तांदी-कडू नाला सडक़ भी बंद हो गई है।

वहीं लाहुल घाटी के भीतर सभी संपर्क सडक़ मार्ग भी बंद हो गए हैं। केलांग में एक फुट एक इंच, उदयपुर में एक फुट तीन इंच, तिंदी में पांच इंच, सिस्सू में एक फुट दो इंच, नोर्थ पोर्टल में डेढ़ फुट और साउथ पोर्टल में साढ़े तीन फुट ताजा बर्फबारी हुई है। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि जिला में अभी भी बर्फबारी जारी है, लिहाजा लोग बेबजह सफर न करें। कई इलाकों में अब हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के कामगार केलांग कस्बे के मुख्य सडक़ को बहाल करने में जुट गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App