‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर सोलन की सुंदरता, ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन में दिखा गजब का टेलेंट

By: Feb 26th, 2024 10:38 pm

मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2024’ के ऑडिशन में दिखा गजब का टेलेंट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— सोलन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2024’ के ऑडिशन का कारवां सोमवार को सोलन पहुंचा। प्रसिद्ध शक्तिपीठ जटोली शिव मंदिर की तलहटी पर बसे विरोनिका रिजॉर्ट में ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए युवतियों में गजब का क्रेज़ दिखाई दिया। गांवों से लेकर शहर तक से आई युवतियों ने जहां रैंप पर प्रतिभा का हुनर मनवाया, वहीं निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का दर्जनों प्रतिभागियों ने बेबाकी से उत्तर दिया। कार्यक्रम में विरोनिका रिजॉर्ट के सीएमडी विरेंद्र अग्रवाल व नीता अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। ‘मिस हिमाचल-2024’ इवेंट में लीड स्पांसर अरनी यूनिवर्सिटी, पावर्ड बाय डाबर आमला और रेनो इंडिया को-पॉवर्ड के रूप में सहयोग कर रहा है। बता दें कि ‘मिस हिमाचल-2024’ की विजेता को प्राइज के रूप में रेनॉल्ट क्विड कार दी जाएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने विरोनिका रिजॉर्ट जटोली के सीएमडी विरेंद्र अग्रवाल व नीता अग्रवाल का ऑडिशन के लिए मंच प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। ‘मिस हिमाचल’ की ग्रूमर अंकिता डोगरा, ‘मिस हिमाचल-2023’ की सेकेंड रनरअप नैनिका व ‘मिस हिमाचल’ की पूर्व विजेता आरुषा शर्मा ने प्रतिभा को परखा।

विजेता को मिलेगी रेनॉल्ट क्विड कार

‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास सराहनीय

सोलन में ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन की मुख्यातिथि नीता अग्रवाल ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए विभिन्न तरह के इवेंट आयोजित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी का आत्मविश्वास देखने लायक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App