132 लोगों की समस्याएंं निपटाईं, मोहाली के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’

By: Feb 21st, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ अभियान के तहत लगातार गांवों और शहरों में कैंप लगा रही है। इन शिविरों में लगातार बड़े स्तर पर लोग अपना काम कराने पहुंच रहे हैं। इन शिविरों की चल रही शृंखला के अंतर्गत मंगलवार को यह शिविर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर (श्रीहनुमान मंदिर) फेस 3बी2 में आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस शिविर के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस कैंप की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि जो लोग अपने-अपने काम के लिए कैंप में शामिल हुए थे, वे मौके पर ही अपना काम करते नजर आए। इस बीच लोग एक ही छत के नीचे अपनी सभी समस्याओं का समाधान करते दिखे। गौरतलब है कि इस शिविर के दौरान करीब 132 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

इस दौरान उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आम आदमी पार्टी के क्लीनिक पूरे पंजाब में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा का विकास पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पांच मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसमें करीब 70 से 75 गांवों को कवर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App