पांगी घाटी के लिए शुरू करो हवाई उड़ानें

By: Feb 24th, 2024 12:55 am

पांगी कल्याण संघ की चंबा इकाई ने मांग को लेकर उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पांगी कल्याण संघ की चंबा इकाई ने बर्फ में कैद पांगी घाटी के लिए जिला मुख्यालय से हवाई उड़ानें आरंभ करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर संघ के प्रतिनिधिमंल ने शुक्रवार को उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई पांगी कल्याण संघ के प्रधान भगत बडोत्रा ने की। उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र पांगी में बीते कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण पांगी घाटी के मार्गों पर यातायात ठप होकर रह गया है। इससे विशेषकर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है।

उन्होंने बताया कि मार्ग बंद होने के चलते घटी के चंबा और कुल्लू से लोग पांगी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व चंबा और कुल्लू से पांगी के लिए नियमित उड़ानें करवाई जाती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों से इन उड़ानों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बजट का प्रावधान होने के बावजूद घाटी के लोगों को हवाई उड़ानों की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाई जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त का चंबा जिला में कार्यभार संभालने पर स्वागत करने के साथ ही पुष्प गुच्छ भी भेंट किया। इस मौके पर पांगी कल्याण संघ के पूर्व प्रधान पीएल ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App