चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर कदमताल शुरू

By: Feb 8th, 2024 12:17 am

विधायक सुदर्शन बबलू ने महोत्सव की रूप-रेखा तैयार करने के लिए अधिकारियों के साथ की मीङ्क्षटग

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
प्रस्तावित चिंतपूर्णी महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने माता चिंतपूर्णी के नाम से आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय इस महोत्सव की रूप रेखा तैयार करने के लिए अंब के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीङ्क्षटग की। इस दौरान उपायुक्त ऊना जतिन लाल भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि माता चिंतपूर्णी की महिमा किसी से छिपी नहीं है और यह शक्तिपीठ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मां का गुणगान भव्य तरीके से हो इसलिए अंब में चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन शुरू करने जा रहे हैं। यह महोत्सव दो दिन तक चलेगा। सबसे पहले मंदिर से पैदल माता की ज्योति लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और ज्योति को अंब में लाकर विधि-विधान के साथ कार्यक्रम स्थल में स्थापित की जाएगा। महोत्सव में माता का गुणगान करने के लिए नामी सितारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।

महोत्सव में खेल प्रतियोगिता करवाने से लेकर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्टों के स्टाल भी स्थापित रहेंगे। महोत्सव में भव्य आयोजन से लेकर इसके शुभारंभ और समापन कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की योजना तैयार की जा रही है। आगामी बैठक जिला मुख्यालय में सभी विभागीय प्रमुखों के साथ आयोजित की जाएगी। इसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी आमंत्रित करके इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अंब विवेक महाजन, डीएसपी अंब डा. वसुधा सूद, बीएमओ डा. राजीव गर्ग, तहसीलदार प्रेम धीमान, मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी अजय मंडियाल, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग होशियार सिंह जस्सल, अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग खुशविन्द्र सिंह, सहायक अभियंता लोनिवि सुखविंदर सिंह, सचिव नगर पंचायत अंब रमन शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App