पुलिस कर्मियों पर पथराव; मशीनरी की तहस-नहस और रुकवाया काम

By: Feb 14th, 2024 12:16 am

कीकर नवगांव पेयजल योजना को लेकर बिलासपुर के लोगों ने किया बवाल

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
अर्की विधानसभा की सात पंचायतों को बन रही कीकर नवगांव पेयजल योजना को लेकर जिला बिलासपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को योजना स्थल पर पहुंचकर काम रुकवाया, और योजना को पूर्णतया तहस नहस दिया। करीब 20 दिनों से बिलासपुर की सीमा पर तंबू गाडक़र डटे लोग शांतिपूर्ण तरीके से कीकर नवगांव योजना को न बनाएं जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे योजना के कार्य को बंद न करने से आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए योजना में लगी निर्माण सामग्री को नदी में बहाकर काम रुकवाया। जिला बिलासपुर के लोगों ने निर्माणाधीन पेयजल योजना को ध्वस्त करते हुए भारी क्षति पंहुचाई।

सात पुलिस कर्मी और एक होम गार्ड जवान घायल
पुलिस के अनुसार करीब 400 प्रदर्शनकारियों ने बिलासपुर की ओर से पुलिस कर्मियों और पंप हाउस बनाने के काम में लगे लोगों पर पथराव किया। जिला बिलासपुर के ग्रामीणों ने नवगांव के लिए चल रही पानी की पुरानी लिफ्ट की सरकारी संपत्ति को नुकसान, ठेकेदार केमशीनरी सहित अन्य औजारों, योजना स्थल में स्थानीय लोगों के बर्तनों की तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। हालांकि योजना स्थल पर कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे, लेकिन जन सैलाब इतना अधिक था कि पुलिस बल की उनके सामने एक न चली। जिला सोलन की सीमा पर उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की। इस विवाद में करीब सात पुलिसकर्मी और एक होम गार्ड को चोटें आई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App