छात्रों-ग्रामीणों ने ली मतदान करने की शपथ

By: Feb 16th, 2024 12:54 am

स्वीप टीम ने चुवाड़ी कालेज के छात्रों को मतदान का महत्त्व समझाने के साथ जागरूकता फैलाने को किया जागरूक
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम ने महाविद्यालय में न केवल विद्यार्थियों को मतदान का महत्त्व बताया बल्कि उन्हें अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा ने उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को मतदान प्रकिया में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को प्रेरित भी किया। नोडल अधिकारी डा. आकाशदीप शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य कड़ी जागरूक मतदाता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने का अधिकार मतदाताओं के हाथ में होता है। इस दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई।

इस दौरान विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, रंगोली, भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें करीब 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान स्वीप सदस्य बलवान सिंह, वरयाम सिंह, मंजू, मीनल, अंजली, नीतू और महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पीएल भाटिया ने भी विद्यार्थियों को मतदान विषय पर विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि जिला चंबा में मतदान को लेकर योजनाबद्ध तरीके से व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाफ सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App