मंडी के राजा के नाम फर्जी कागज बनाकर राजस्व रिकार्ड से छेड़छाड़

By: Feb 20th, 2024 12:05 am

राजा ओमेश्वर सेन ने जाली पावर ऑफ अटार्नी बनाने की दर्ज करवाई शिकायत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी

मंडी के राजा के नाम की फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बना कर राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर भूमि हड़पने और ऐसा प्रयास करने की शिकायत मंडी के राजा ओमेश्वर सेन सदर थाना मंडी में करवाई है। शिकायतकर्ता ओमेश्वर सेन पुत्र अशोक पाल सेन निवासी भवानी पैसेल मंडी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-420, 466, 467, 468, 471 और 447 में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजा की एक भूमि सरकार के अधीन है। इसी भूमि को किसी ने अपने नाम करने का प्रयास किया है, जिसमें राजा के नाम से पॉवर आर्टोनी बनाई गई, जो कि फर्जी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया है। रिकार्ड की जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि रिकार्ड से छेड़छाड़ की गई है या नहीं। इसके साथ पॉवर आर्टोनी की भी जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App