आपदा से निपटने के तरीके सिखाए

By: Feb 29th, 2024 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर- भुंतर
जिला कुल्लू की पूईद पंचायत में टास्क फोर्स स्वयंसेवकों के लिए तीन दिवसीय आपदा तैयारी एवं जबाबी कार्रवाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बंदल और चताणी पंचायत के 30 स्वयंसेवकों को आपदा की तैयारी और आपदाओं के दौरान की जबाबी कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की गई और इसकी प्रक्रिया का अभ्यास करवाया गया। स्वयंसेवकों को समुदाय स्तर पर आपदा जोखिम आकलन की प्रक्रिया का अभ्यास करवाया। वहीं समुदाय केंद्रित जबाबी कार्रवाई की विधि भी बताई गई। आपदा तैयारी एवं जबाबी कार्रवाई हेतु युवा वॉलंटियर टास्क फोर्स के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रशिक्षक हीरा लाल ठाकुर, बेली राम नेगी, योग राज ठाकुर व सोनिया ठाकुर ने स्वयंसेवकों को तकनीकी जानकारी बांटी।

इस दौरान स्वयंसेवकों को आपदा और आपदा प्रबंधन का बुनियादी ज्ञान दिया। वहीं, स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के संकट और उनके जोखिम सहित संकट की भेद्यता के साथ सीआरए की प्रक्रिया का अभ्यास करवाया गया। स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव के तहत इसके प्राथमिक सिद्वांतों के बारे में जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों को इसकी तकनीकों, खोज एवं बचाव में उपयोग होने वाले उपकरणों, बचाव तकनीकों में उपयोग होने वाली गांठों, इनके उपयोग के बारे में जानकारी देने के साथ अभ्यास भी करवाया गया। इसके अलावा स्वयंसेवकों को स्थानीय मौजूद संसाधनों से पीडि़तों को उठाने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की तकनीकों के अलावा प्राथमिक उपचार व सीपीआर तकनीक के बारे में ज्ञान बांटा और इसका अभ्यास करवाया। प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम के दौरान आपदा के दौरान होने वाले बचाव कार्य में प्रयोग होने वाली तकनीकों और जानकारियों कें संदर्भ में सवाल भी किए। डीडीएमए के समन्यवयक प्रशांत कुमार के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से पंचायतों में युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स तैयार की जा रही है। इस मौके पर बंदल पंचायत के प्रधान गोपाल सिंह ठाकुर, चताणी पंचायत के प्रधान शेर सिंह व पूईद पंचायत प्रधान सर चंद सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App