कुल्लू में नशा तस्करों की तोड़ी जाएगी चेन, नए एसपी कार्तिकेयन बोले, हर हरकत पर नजर रखेगी पुलिस

By: Feb 8th, 2024 12:11 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू के लिए बाहर से जो हेरोइन, चिट्टे की सप्लाई हो रही है, इस सप्लाई साइड की तरफ कुल्लू पुलिस का एक्शन रहेगा। खासकर ड्रग्स सप्लाई साइड पर नजर रखी जाएगी। लिहाजा, नशा तस्कर की चेन को तोडऩे पर पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा। यह बात एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बता दें कि हाल ही में एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कुल्लू जिला का कार्यभार संभाला है। वहीं, बुधवार को कुल्लू की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एसपी पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बाहर से जो हेरोइन जैसी ड्रग्स आ रही है, इस पर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा।

वहीं, जिला कुल्लू में जो चरस के कारोबारी हैं, उन पर भी पूरी तरह से नजर रखी जाएगी और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की चेन को तोडऩे का प्रयास किया जाएगा, ताकि नशे की तस्करी जिला कुल्लू में न हो सके। इसके अलावा नशे के आदि लोगों को भी दूसरी गतिविधियों की तरफ मोडऩे का प्रयास किया जाएगा। कुल्लू के जो युवा नशे की लत में फंसे हैं, उन्हें नशे से दूर करने के लिए पुलिस कार्य करेगी। कैसे नशे से हटकर युवा अच्छा जीवन जी सकते हैं, इसको लेकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा। एसपी कुल्लू ने कहा कि यातायात के सुचारू संचालन पर भी पुलिस का प्रयास रहेगा। क्योंकि जिला कुल्लू पर्यटन के लिए विकसित हैं। यहां पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां पर पहुंचकर पर्यटकों को जो जाम की समस्या पेश आती है, इस समस्या को दूर करने का भी पूरा प्रयास रहेगा। जहां-जहां पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस की जरूरत होगी तो वहां पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App