केलांग में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण तीन मार्च को

By: Feb 9th, 2024 12:45 am

जिला संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण तीन मार्च से चलाया जा रहा है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण तीन मार्च को होगा। पहले चरण में जिला लाहुल स्पीति में 1270 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जिसे आमतौर पर पल्स पोलियों प्रतिरक्षण कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। जिला लाहुल-स्पीति के 300 गांव के 4125 घरों के बच्चों को पोलियों की खुराक को पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोशन लाल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 50 पोलियो बूथ स्थापित किए हैं, जिसमें 200 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कर्मचारियों को नियुक्त किया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारीए जिला आयुवेर्दिक अधिकारी, उपनिदेशक शिक्षा सतीश कोरा, जिला पंयायत अधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App