नालागढ़ बाजार पहुंची टीम से हडक़ंप… रेहड़ी-फड़ी हटाईं, सामान जब्त

By: Feb 15th, 2024 12:16 am

शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत नगर परिषद की कार्रवाई और तेज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत नगर परिषद की टीम ने बुधवार को भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी और करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। इस दौरान नगर परिषद कर्मियों ने सडक़ पर सजाए सामान को जब्त भी किया। नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी रणवीर सिंह वर्मा की अगवाई में पांचवें दिन बुधवार को भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान की चल रही मुहिम के तहत शहर में अपना सामान सजाए अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों को हटाने की चल रही कवायद के तहत पांचवें दिन परिषद के ईओ की अगवाई वाली टीम बाजार में उतरी और रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटाने का कार्य आरंभ किया। वहीं, दुकानदारों को भी फुटपाथों पर सामान न सजाने की कड़ी हिदायतें जारी की गई है। नगर परिषद के ईओ आरएस वर्मा ने कहा कि परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी है और पांचवें दिन बुधवार को भी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते अस्पताल मार्ग पर एंबुलेंस का गुजरना भी मुश्किल हो गया था, जनहित में यह कार्य किया जा रहा है।

अब लिंक रोड से अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन

सोलन। प्रशासन द्वारा सोलन शहर मेंअवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शहर से गांव की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के टैंक रोड से एसडीएम सोलन डा. पूनम बंसल की अध्यक्षता में टीम ने अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन द्वारा शहर में लोगों को अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाने को लेकर चेतावनी दी जा रही है, लेकिन जिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, उनके खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई अमल में ला रहा है। एसडीएम सोलन ने बताया कि सोलन शहर में अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने फिर से कार्य करना शुरू कर दिया है। टैंक रोड से डमरोग तक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। उन्होंने बताया कि टैंक रोड पर जाम लगने की समस्या आम हो चुकी थी और लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App