सवर्ण समाज आर-पार की लड़ाई के मूड में

By: Feb 16th, 2024 12:56 am

अन्न त्याग तिरंगा यात्रा दूसरे दिन औट से रवाना, 22 को पहुंचेगे शिमला
निजी संवाददाता-औट
सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली गई अन्न त्याग तिरंगा यात्रा गुरुवार को दूसरे दिन औट से रवाना हुई। यह तिरंगा यात्रा गुरुवार को कुल्लू से शुरू हुई । रात्रि ठहराव औट में करने के बाद स्वर्ण समाज के कार्यकर्ता गुरुवार सुबह औट से शिमला की ओर निकले। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनकी यह यात्रा कुल्लू से शिमला 240 किलोमीटर की पैदल यात्रा रहेगी। जिसमें स्वर्ण संगठनों के दो कार्यकर्ता ने पूर्ण रूप से अन्न त्याग कर रखा है। उन्होंने बताया कि वे अभी सिर्फ पानी ही पी रहे हैं उन्हें बताया कि 22 फरवरी को वे शिमला पहुंचेंगे, यदि तक तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करेंगे। तो वे जल का भी त्याग कर देंगे। उन्होंने कहा की वे तब तक वहां से वापस नहीं आएंगे। जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती। उन्होंने बताया कि इस बार हम पीछे हटने वाले नहीं है, बहुत प्रयास किया।

लेकिन सभी प्रयास आज तक विफल रहे । उन्होंने कहा है कि जब देश में एसटी आयोग है, ओबीसी आयोग है। तो फिर स्वर्ण आयोग क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज की यह लड़ाई हम अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। बता दें कि इस बार सामान्य वर्ग के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वर्ण आयोग के गठन को एक्ट के रूप में लागू करना, भांग की आयुर्वेदिक खेती को स्वीकृति देना तथा ईडब्ल्यूएस को केंद्र सरकार की आदेश के तर्ज पर बिना छेड़छाड़ लागू करने को लेकर इस बार अन्न त्याग तिरंगा यात्रा पर निकाली गई हैं । इस मौके पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर, वीरभद्र सिंह ठाकुर, विकास शर्मा, सुनील ठाकुर, अशोक कुमार, नरेंद्र ठाकुर तथा राजेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App