एनएच पर लग रहा नशेडिय़ों का जमावड़ा

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

परवाणू में कालका-शिमला हाई-वे पर हुड़दंग मचा रहे नशेड़ी, सीमा पर बड़े पैमाने में शराब-चिट्टे की तस्करी
निजी संवाददाता-परवाणू
परवाणू से सटे कालका-शिमला हाई-वे पांच के किनारे नशेडिय़ों द्वारा खूब हुड़दंग मचाए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई दिनों से इस प्रकार की गतिविधियों पर शिकायतें मिलना अब आम बात हो गई है ऐसा ही एक नेशनल हाइ-वे पांच कामली पुल से लगभग 100 मीटर आगे बने एक शराब के ठेके और साथ खाली पड़े खंडहर में शराब, चिट्टा जैसे अन्य नशे परोसे जाने का मामला सामने निकल कर आ रहा है, जिस कारण आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे मामले पर यह समझना बड़ा मुश्किल है की नेशनल हाई-वे के किनारे शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति आखिर कैसे मिल जाती है।

चिट्टे जैसे भयानक नशे से प्रदेश का युवा बर्बाद होता चला जा रहा हैं, हालांकि जिला सोलन पुलिस चिट्टे के मामलों में दोषियों को पकडऩे और चिट्टा सप्लायरों की कमर तोडऩे में कामयाब हो रही है, परंतु साथ लगते राज्य से परवाणू सीमा में आकर चिट्टा बेचने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि पुलिस हाई-वे पर पूरी पेट्रोलिंग करती रहती है। उन्होंने कहा की यदि ऐसी कोई शिकायत है तो पुलिस उक्त स्थान पर पेट्रोलिंग और बढ़ा दी जाएगी। प्रणव चौहान ने कहा कि यदि हाई-वे किनारे कोई हुडदंग करता पाया जाता है तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App