आज इस पिंजरे को छोडऩे का नहीं कर रहा मन

By: Feb 20th, 2024 12:17 am

हिल ऑक मॉडल स्कूल में फेयरवेल पार्टी, विदाई पर भावुक हुए छात्र

नगर संवाददाता-नेरचौक
बल्ह घाटी के डडौर स्थित हिल ऑक मॉडल स्कूल में जूनियर्स ने अपने सीनियर के लिए फेयरवेल तथा गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सीनियर विद्यार्थियों को ही मुख्य अतिथि बनाया गया। 9वीं के छात्रों ने अपने सीनियर्स 10वीं के छात्रों के लिए गेट टूगेदर तथा 11वीं के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी में एक से बढक़र एक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा उन्हें मंड्याली धाम भी पड़ोसी गई। विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रति अपने प्यार को शब्दों में प्रयोग कर ऐसी कविताएं प्रस्तुत की जिससे सुनने वालों की आंखें नम हो गई। 12वीं कक्षा के छात्र तनिष्क ने विद्यार्थी जीवन की भावुक कविता पढ़ी जिसे पिंजरा समझ आजादी चाहते थे आज उसी से प्यार हो गया है, जहां से जाने का मन नहीं कर रहा है। स्कूल डायरेक्टर रोशन लाल कपूर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू में विद्यार्थियों को विद्यालय के पिंजरे समान लगता है क्योंकि विद्यालय में कठोरता से अनुशासन सिखाया जाता है तथा विद्यार्थियों की गलतियों को सुधारा जाता है। विद्यार्थियों को ऐसा लगता है कि उनकी आजादी को छीन ली गयी है। लेकिन अंत में विद्यार्थियों को यह एहसास हो जाता है कि विद्यालय पिंजरा नहीं था बल्कि उनका एक घर बन चुका है।

फेयरवेल पार्टी में अंकित मिस्टर हिल ऑक यूनिक, शिवेन हेडबॉय, हिल ऑक स्टूडेंट ऑफ द ईयर आदित्य, ईशान हिल ऑक मिस्टर पर्सनैलिटी व तनिष्क मिस्टर फेयरवेल चुने गए। वहीं विभूति शर्मा वर्ष की बेस्ट स्टूडेंट, निवेदिता स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हिल ऑक मिस पर्सनालिटी अंकिता, लतिका हिल ऑक मिस यूनिक, हेडगर्ल दिशा और हिल ऑक मिस फेयरवेल इशिता को चुना गया। स्कूल समिति अध्यक्ष महेश खोसला, समिति सलाहकार खेम सिंह सैणी, कपिल सिंह सेन तथा कमेटी सदस्यों, विद्यालय प्रधानाचार्य हेमा खोसला, अध्यापकों तथा स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य में सही मार्ग चुनने वह उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App