खाई में गिरी गाड़ी, सैलानी की मौत

By: Feb 16th, 2024 12:54 am

दूसरा गंभीर घायल कुल्लू से चंड़ीगढ़ रेफर
निजी संवाददाता-जरी
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की मणिकर्ण घाटी के ढूंखरा में भुंतर से मनिकर्ण सडक़ मार्ग में गुरुवार की सुबह गाड़ी (डीएल 10सीएच-9276) ढूंखरा नाले में करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सामुायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी लाया। जहां पर एमओ ने घायल आसिफ (24) पुत्र मोहमद इकबाल निवासी 64 विजय विहार रोहणी (नॉर्थ वेस्ट दिल्ली) को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल की पहचान मुरसलीन सैफी (21) पुत्र राहीसुदीन सैफी (ए-48 बिजत बिहार,फेस-1 रोहिनी सेक्टर-7 उत्तर पश्चिमी दिल्ली को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल किया गया है। वहीं, देर शाम को कुल्लू अस्पताल में उपचार के बाद घायल व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों के आने पर कुल्लू अस्पताल में किया जाएगा। शव को शव गृह कुल्लू में रखा है। एसएसपी संजीव चौहान ने बताया कि इस घटना में एक सैलानी की मौत हुई है और जबकि दूसरा गंभीर घायल हुआ है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

रांगड़ी में अनियंत्रित बस ब्यास में जा गिरी

निजी संवाददाता-मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी में सडक़ किनारे खड़ी बस अचानक चल पड़ी। इससे पहले की सामने से आ रहे वाहन चालक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बस तीन वाहनों को टक्कर मार कर एक छोटे वाहन के साथ ब्यास नदीं में जा रही। छोटे वाहन में सवार चालक भाग्यशाली रहा। उसने वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई लेकिन उसकी गाड़ी बस के नीचे आ जाने से चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार भावना ट्रेवल की बस (यूपी 22 एटी 0637) के चालक ने बस स्टार्ट की ओर हैंड ब्रेक लगाकर नीचे उतर गया। कुछ देर बाद गाड़ी अपने आप चल पड़ी। अचानक बस के उतरते देख चालक के होश उड़ गए। बस चालक चिलाया लेकिन तब तक तीन वाहनों से टकराने के बाद बस एक छोटे वाहन को अपने साथ लेकर ब्यास नदी में जा लुढक़ी। छोटे वाहन में सवार चालक ने छल्लांग लगाकर अपनी जान बचाई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बस के नीचे आ जाने से छोटी गाड़ी पूरी तरह क्षगिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लग्जरी बस सहित छोटा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App