चंबा की 50 सडक़ों पर फिर से यातायात बहाल

By: Feb 4th, 2024 12:55 am

बर्फबारी के कारण जिला में 58 मार्गों पर अभी भी ठप पड़ी है गाडिय़ों की आवाजाही, साढ़े सात करोड़ का नुकसान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
बर्फबारी व बारिश के कारण बंद चंबा जिला के 58 संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शनिवार को भी ठप रही। हालांकि शनिवार शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 50 संपर्क मार्गों पर दोबारा से यातायात बहाल करने में सफलता भी हासिल कर ली है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी व बारिश से बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी रखा। शनिवार को कुल 108 में 50 मार्गों पर यातायात को सामान्य बनाया गया है। जिला के 58 संपर्क मार्गो पर यातायात बहाली को लेकर काम जारी है। बर्फबारी व बारिश के कारण मार्ग बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार व गुरुवार को जिला में बर्फबारी व बारिश ने लोक निर्माण विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है। लोनिवि डलहौजी सर्किल के एसई दिवाकर पठानिया ने कहा कि दो दिनों के भीतर लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। बर्फबारी के कारण बंद मार्गों पर यातायात बहाल करने को लेकर काम छेड़ दिया गया है। शनिवार शाम तक 50 मार्गों को दोबारा से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिला के 58 मार्गों पर यातायात बहाली को लेकर काम जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App