चुनावों के लिए नोडल अधिकारियों को ट्रेनिंग

By: Feb 28th, 2024 12:17 am

नोडल अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का पालन करना करें सुनिश्चित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
जिला मुख्यालय के बचत भवन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल आयोजन के लिए जिलास्तरीय नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त बिलासपुर में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए सभी एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी नोडल अधिकारियों को अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होता है, इसलिए सभी अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर मौके पर विभिन्न चुनौतियां रहती हैं और सभी अधिकारियों को इन चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना करना है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए की चुनाव के किसी भी काम में कोताही न भर्ती जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान जो समस्याएं आई थी उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करना आवश्यक है। ताकि इस चुनाव में इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की टीम उनकी सहायता के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी। इस दौरान तहसीलदार चुनाव विजय कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें, क्योंकि चुनाव की घोषणा आगामी दिनों में कभी भी हो सकती है। टीम का गठन और मानव शक्ति का प्रबंधन भी सुनिश्चित कर लें, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य समय पर पूर्ण हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देश का अध्ययन करने का सुझाव भी दिया। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनकी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों बारे जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App