दून वैली पब्लिक स्कूल में ‘उड़ान’ की धूम

By: Feb 8th, 2024 12:16 am

ग्रेजुएशन डे के अवसर पर 12वीं के छात्रों ने ‘गो द डिस्टेंस’ गीत पर दी प्रस्तुति , होनहार सर्टिफिकेट से सम्मानित

दिव्य हिमाचल व्यूरो-बीबीएन
दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ में ग्रेजुएशन डे ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया, स्कूल की तरफ से 12वीं के विद्यार्थिओं को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह प्रोग्राम कक्षा ग्यारह्वीं के छात्रों द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों के प्रति सम्मान तथा प्रेम को समर्पित था। इस कार्यक्रम में स्क्ूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा, चेयरपर्सन अनूप शर्मा, वरुण शर्मा , प्रिंसीपल देवेंद्र महल व समस्त अध्यापक वर्ग के साथ विद्यार्थी एवमं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना ‘असतो मां ज्योर्तिगमय’ से की गई । औपचारिक स्वागत के पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं के छात्रों को समर्पित प्रेरणास्पद इंग्लिश गीत ‘ द क्लाइंब’ प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के विद्यार्थियों को टाइटल्स दे कर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। स्कूल की तरफ से 12वीं के विद्यार्थिओं को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रिषभ ,अलिया ,शानवी, अभय, भार्गवी, प्रिया, शिवांश, ऐश्मिन तथा तनीषा ने विद्यालय में बिताए पलों को सांझा किया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रिंसीपल देवेंद्र महल ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को देश और समाज के हित में उचित आचरण का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कक्षा बारहवीं का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल हैड बॉय ऋषभ और हेड गर्ल आलिया ने स्कूल का ध्वज प्रिंसीपल देवेंद्र महल को सौंपा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गीत ‘गो द डिस्टेंस’ की सुंदर प्रस्तुति दी तथा प्यार और सम्मान के रूप में एक स्मृति चिन्ह विद्यालय को भेंट किया। कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका विनम्रता, वंश, हर्षित, विदिशा व आकृति ने बखूबी निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App