नई दिल्ली में खुला पावरग्रिड का यूएनएमएस नियंत्रण केंद्र

By: Feb 6th, 2024 9:16 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आरके त्यागी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पावरग्रिड ने डा. यतींद्र द्विवेदी निदेशक कार्मिक, एके मिश्रा कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), बी वामसी सीओओ पावरटेल की उपस्थिति में नव स्थापित उत्तरी क्षेत्र यू-एनएमएस नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह भाल, कार्यपालक निदेशक सीएमजी संयोजक, एके बेहरा कार्यपालक निदेशक टीबीसीबी एसेट प्रबंधन, आरएन गुप्ता मुख्य प्रबंधक (एसैट प्रबंधन), डा. सुनीता चौहान मुख्य प्रबंधक जीएंडसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

उक्त एकीकृत नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली (यूएनएमएस) को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (अंतरराज्यीय विधुत पारेषण के लिए संचार प्रणाली) विनियमन, 2017 और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (विद्युत क्षेत्र संचालन में संचार प्रणाली के लिए तकनीकी मानकद्ध विनियम) 2020 की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए अभिकल्पित किया गया है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजानिक उपक्रम है, जो कि अंतरराज्यीय प्रोषण प्रणाली की देखरेख करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App