वन मित्र भर्ती…सुंदरनगर में 665 युवा पास

By: Feb 9th, 2024 12:45 am

तीसरे दिन 1213 अभ्यर्थियों में से 850 ने दिया फिजिकल और ग्राउंड टेस्ट
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
वन मंडल सुकेत में तीन दिनों तक आयोजित वन मित्र भर्ती का गुरुवार को समापन हुआ। तीन दिनों तक वन मंडल की 6 वन रेंजों के कुल 2620 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने फि जिकल व ग्राउंड टेस्ट दिया, जिसमें से कुल 2086 ने क्वालिफ ाई किया है। गुरुवार को वन मित्र की भर्ती के तीसरे व आखरी दिन वन रेंज सुकेत और कांगू के उपस्थित कुल 850 अभ्यार्थियों ने फिजिकल और ग्राउंड टेस्ट देते हुए 665 ने क्वालीफाई किया है। विभाग द्वारा दोनों रेंजों के कुल 1213 अभ्यर्थियों 898 पुरुष और 315 महिलाओं को फिजिकल और ग्राउंड टेस्ट हेतु बुलाया गया था। जिसमें से कुल 850 ने उपस्थिति दर्ज कीएजिसमें 610 पुरुष और 240 महिलाएं शामिल है ने फिजिकल व ग्राउंड टेस्ट दिया । 363 अभ्यार्थियों में 288 पुरूष और 75 महिला टेस्ट प्रकिया में अनुपस्थित रहे।

फि जिकल व ग्राउंड टेस्ट में कुल 665 अभ्यर्थियों 451 पुरूष और 214 महिलाओं ने क्वालिफ ाई हुए है। वन मित्र भर्ती हेतु दोनों वन रेंजों के युवाओं का हजुम सुंदरनगर ने भर्ती प्रकिया हेतु उमड़ा। वन रेंज जयदेवी व झूंगी में 696 में से 581, बलद्वाड़ा और सरकाघाट में 762 में से 561 व कांगू और सुकेत में 850 में से 363 अभ्यर्थियों ने वन मित्र भर्ती में ग्राउंड व फि जिकल टेस्ट में क्वालिफाई किया है। मंडलाधिकारी सुकेत राकेश कटोच ने बताया कि वन मंडल सुकेत के अंतर्गत आने वाले 6 वन रेंजों में कुल 72 वन मित्रों की भर्ती हेतु 3200 के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पद्धर के हरडग़लू मैदान में 949 ने लगाई दौड़
पद्धर। उपमंडल पद्धर में गुरुवार को खेल मैदान हरडग़लू में हुई वन मित्र की भर्ती के लिए 19 पदों के लिए 949 युवक और युवतियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए दौड़ लगाई । वन रेंज द्रंग और कोटली के युवाओं की शारीरिक दक्षता ग्राम पंचायत कुन्नू के हरडग़लू खेल मैदान में वन विभाग के वन्य अरण्यपाल अजीत ठाकुर और डीएफ ओ मंडी वासु डोगरा की देख रेख में संपन्न हुई । वन मित्र की भर्ती में जंहा युवाओं ने 5 किलोमीटर रेस दौड़ी। वहीं युवतियों ने 1500 मीटर की रेस दौड़ कर अपना भाग्य आजमाया । बता दें कि वन रेंज द्रंग के तहत 9 वन मित्र भर्ती होंगे वही कोटली रेंज के तहत 10 वन मित्र भर्ती किए जाएंगे जिसके लिए करीब 949 युवक युवतियां शारीरिक दक्षता के लिए हरडग़लू पहुंचे । डीएफ ओ मंडी वासु डोगरा ने बताया कि द्रंग और कोटली रेंज के युवाओं के फि जिकल टेस्ट पद्धर के हरडग़लू मैदान में लिए गए जिसमें 949 युवाओं ने फि टनेस टेस्ट दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App