अपर देहलां में निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

By: Feb 8th, 2024 12:16 am

पंचायत उपप्रधान के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिटी रिपोर्टर-ऊना।
लोक निर्माण विभाग द्वारा अप्पर देहलां में किए जा रहे निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। इस कार्य को रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने पंचायत उपप्रधान रुपिंद्र सिंह देहल के नेतृत्व में विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है। रुपिंद्र सिंह का कहना है कि लोनिवि द्वारा ग्राम पंचायत वनगढ़ से कंस्ट्रक्शन वर्क करवाया जा रहा है, जोकि ग्राम पंचायत देहलां के बॉर्डर तक कंपलीट होगा। इस कार्य के होने से वनगढ़ के दयाल मोहल्ला का गंदा पानी ग्राम पंचायत अपर देहलां के वार्ड नंबर चार, पांच, छह व सात में घुसेगा।

ये निर्माण कार्य डाईट देहलां के साथ-साथ भी होगा तो इससे ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशिक्षुओं व स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीवरेज का गंदा पानी आने से गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस कार्य को रूकवाया जाए या फिर इस समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं से दो चार ना होना पड़े। इस मौके पर ग्रामीण धर्मिंदर सिंह, गुरशान सिंह, जसविंदर सिंह, जसमीत सिंह, मनजीत कौर, कृष्ण कौर, बख्शीश कौर, जोगिंदर कौर, जसविंदर कौर, पिंकी देवी, प्यारो देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App