50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V30 लांच, जानें क्या कुछ है खास

By: Feb 6th, 2024 12:29 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30 लांच कर दिया है। इस फोन में 6.78 इंच की कर्व्ड-ऐज AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन में 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा। फोन में Snapdragon 7Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

कंपनी ने Vivo V30 को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच किया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और Aura LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का OmniVision OV50E कैमरा दिया गया है।

फोन की मोटाई 7.45mm और वजन 186 ग्राम है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और डुअल सिम सपोर्ट साथ दिया गया है। वीवो का ये मोबाइल भारत सहित थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, हांगकांग, मिस्र और यूएई जैसे 30 से ज़्यादा बाजारों में लॉन्च होगा। फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App