पतलीकूहल में रोकी वोल्वो-एचआरटीसी बसें

By: Feb 5th, 2024 12:17 am

बर्फबारी के चलते एनएच पर फिसलन व भूस्खलन के होने के कारण दिल्ली से मनाली आ रहीं बसों के लिए पतलीकूहल बना आईएसबीटी

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
घाटी बर्फ बारी व बारिश के चलते दिल्ली से आने वाली वोल्बो बसें व परिवहन की बसों के पहिए पतलीकूहल में ही रूक रहें हैं। घाटी की पर्यटन नगरी मनाली के लिए पतलीकूहल से आगे बसों को नहीं ले जाया जा रहा है। क्योंकि मनाली की ओर एनएच पर भारी बर्फ बारी के कारण फिसलन व भूस्खलन के होने से प्रशासन ने वाहनों के पहिए को पतलीकूहल में ही रोक दिया ताकि किसी भी को बर्फबारी व भूस्खलन से असुविधा का सामना न करना पड़े। यहां पर मनाली से आने वाले पर्यटकों भी पतलीकूहल से ही दिल्ली के लिए बोल्बो व अन्य बसों में सफ र करने के लिए पतलीकूहल से ही बसे रवाना हो रही है।

घाटी में शुक्रबार को धूप खिलने के बाद शनिवार से मौसम का मिजाज कडक़ होने से बड़े वाहन पतलीकूहल से आगे नहीं जा रहें हैं। पतलीकूहल से ही दिल्ली के लिए व दिल्ली से आने वाली सभी बसें पतलीकूहल तक ही आई। क्योंकि मनाली के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बसों की सवारियों को यहीं पर ही उतारा गया। यहां से आगे मनाली के लिए और मनाली से पतलीकूहल के लिए फोर बाई फोर वाहनों द्वारा ही पर्यटकों को आना पड़ा। पर्यटकों ने भी अपनी सुरक्षा को देखते हुए पतलीकूहल से मनाली की ओर फोर बाई फोर वाहनों में ही अपने गंतब्य तक पहुंचे। दिल्ली से आने वाले पर्यटक यहां पर चारों ओर बर्फ की सफेद चादर को देखकर बेहद प्रसन्न दिखे और ताजा बर्फ बारी की चाह को लेकर मनाली की ओर रवाना हुए। मनाली में दो दिनों से ठहरे हुए सैलानियों ने यहां रहकर ताजा बर्फबारी के दीदार किए और रविवार को मनाली क्षेत्र में सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App