दिव्यांगजनों की लोकसभा चुनाव में वोट न देने की चेतावनी

By: Feb 24th, 2024 12:45 am

बजट में हितों का ध्यान न रखने पर दिव्यांगों में रोष
स्टाफ रिपोर्टर, मंडी
हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की जिलाध्यक्ष हेमलता पठानिया ने बजट में दिव्यांगजनों की अनदेखी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होंने कहा है कि अगर दिव्यांगजनों के हितों पर कुठाराघात बंद नहीं किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। वोट लेने का समय होता है तब नेता घर पहुंच जाते है। लेकिन जब देने की बारी आती है तब हाथ पीछे खींच लेते हैं। भूतनाथ मंदिर की सराय में आयोजित हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की बैठक को संबोधित करते हुए हेमलता पठानिया ने कहा है कि बजट में दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिव्यांगजनों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी करनी चाहिए। सहारा योजना की पेंशन कुछ दिव्यांगजनों को दी जा रही है जबकि कुछ लोगों की यह पेंशन बंद कर दी गई है। इस पेंशन को भी नियमित रूप से दिया जाए। जिला में यूडीआईडी कार्ड अभी नहीं बने है। दो साल से आवेदन किया है। लेकिन बसों में चालक दिव्यांगजनों से किराया मांग कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। नाहन में इसके विकल्प के रूप में प्रिंट आउट को मान्य किया हैं। उसी तर्ज पर मंडी जिला में भी नोटिफिकेशन जारी कर दिव्यांगजनों को राहत प्रदान की जाए। बैठक में जिला भर के दिव्यांगजनों ने अपनी समस्या को प्रमुखता से उठाया।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लेकर मंथन
गोहर। लोकसभा चुनावों में विभिन्न कार्यो के संपादन हेतु शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी गोहर के सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता हुई इस बैठक में 18 नोडल अधिकारियों तथा 80 सहायक कर्मंचारियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक चुनाव अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कमज़्चारियों को लोकसभा चुनावों में अपने-अपने कार्य में पूरी कर्मठता, इमानदारी और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशोंं के अनुसरण करने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार इंदर सिंह, थाना प्रभारी गोहर लालचंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App