विज्ञान-गणित पर सजी कार्यशाला

By: Feb 2nd, 2024 12:55 am

वर्कशॉप में स्रोत व्यक्ति जगरनाथ ने पढ़ाई के रिजल्ट की मैपिंग ब्लूम्स करवाई
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
डाइट कुल्लू में समग्र शिक्षा के तहत 56 प्रारंभिक विज्ञान और गणित के अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला चल रही है। गुरुवार को कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति जगरनाथ ने पढऩे के प्रतिफल की मैपिंग ब्लूम्स करवाई। संदीप मित्तल ने गणित और विज्ञान को पढ़ाने के लिए उचित विधियों का विस्तार से वर्णन किया तथा पूर्णांक, भिन्न, परिमेय संख्या के बारे में बताया। अजय ने विज्ञान विषय में कठिन उपविषय के बारे में अध्यपकों से विचार साझा किए। विज्ञान सीखने के प्रतिफल और विज्ञान पढ़ाने की विधियों का विस्तार से वर्णन किया। सभी प्रतिभागियों को सात समूहों में बांटा तथा प्रत्येक समूह को एक गणित का और एक विज्ञान का टॉपिक दिया गया। प्रत्येक समूह को गणित की एक और विज्ञान की एक पाठ योजना बना कर विशेष विधि के साथ पढऩे के प्रतिफल को ध्यान में रखकर प्रेजेंटेशन दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App