गुड न्यूज… सिहुंता को सौंपी लाइब्रेरी की सौगात

By: Mar 11th, 2024 12:17 am

विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों को मिलेगी सुविधा

कार्यालय संवाददाता-सिहुंता
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को सिहुंता में जिला प्रशासन संचालित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के शुरू होने से विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने लाइब्रेरी में सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों को स्तरोन्नत किया जा रहा है तथा इनकी बेहतर अवसंरचना निर्माण की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के इस अल्प कार्यकाल के दौरान ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अधिकांश शिक्षकों के पदों को भरा गया है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य वन निगम निदेशक मंडल के सदस्य चेला कृष्ण चंद, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनोज महाजन, एसडीएम पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल कुमार सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App