नौकरी चाहिए तो 13 को आएं गरनोटा आईटीआई

By: Mar 11th, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में तेरह मार्च को ईस्टमैन प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन की ओर से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू के जरिए कंपनी की ओर से सौ पदों हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफिसर अभिषेक बगवान ने दी। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी। इस कैंपस इंटरव्यू में आईटीआई ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फीटर, प्लंबर, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, शीट मेटल, मशीनिस्ट व टर्नर या जमा दो पास युवा ही हिस्सा ले सकेंगें।

इसके साथ ही जिन युवाओं ने एचपीकेवीएन के सौजन्य से अल्प अवधि का कोर्स किया है, वे भी इस केंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। कंपनी की ओर से चयनित आईटीआई उत्तीर्ण यवाओं को बारह हजार और जमा दो उत्तीर्ण को साढ़े ग्यारह हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से भविष्य निधि, ईएसआईसी की सुविधा, पंद्रह दिन की सवेतन छुट्टियां, बारह आकस्मिक अवकाश, ग्रेच्युटी, अतिरिक्त हजारी इनाम और पांच लाख रुपए की सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना की सुविधा भी दी जाएगी। कैंटीन में 15 रुपए प्रति भोजन, मेडिकल इंश्योरेंस, जूते और यूनिफार्म भी कंपनी की ओर से दी जाएगी। उधर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया है कि इच्छुक युवक अपने संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ तेरह मार्च को उपस्थित होकर केंपस इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App