नशे के सौदागरों से 10 किलो चरस पकड़ी

By: Mar 12th, 2024 12:16 am

पुलिस ने गुप्त सूचना पर चंबा जिला के दो युवक किए गिरफ तार, कोर्ट में आज होंगे पेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बददी में नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने इस मामले में चंबा निवासी दो युवकों को गिरफतार किया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नशे के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस जिला बददी प्रशासन ने नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए बददी में लाखों की कीमत की चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चंबा निवासी दो युवकों के हवाले से दस किलो 200 गा्रम चरस बरामद की है। पुलिस थाना बद्दी के प्रभारी बददी राकेश रॉय, नरैण दास , ओमकार सिंह ,किशोर, उपनिरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव खाबडियां संडोली में नाकेबंदी की और एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने दिनेश कुमार प निवासी सलूनी व अजय कुमार निवासी गांव डंडोरी को गिरफ तार किया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा । पुलिस के मुताबिक इस 10 किलो चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार की तलाशी ली तो उसे 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में चंबा निवासी दो युवकों को गिर तार कर लिया है। दोनेां आरोपियों कों नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। गहन पूछताछ की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App