सी-विजिल ऐप पर 119 शिकायतें, पंजाब में चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन पर जायज पाई 86 कम्लेट

By: Mar 20th, 2024 12:06 am

पंजाब में चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन पर जायज पाई 86 कम्लेट, मुख्य चुनाव अधिकारी का खुलासा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने मंगलवार को सेक्टर 17 स्थित अपने दफ्तर में लोकसभा मतदान-2024 की तैयारियों संबंधी प्रेस कान्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) को सही और उचित ढंग के साथ लागू करने की वचनबद्धता व्यक्त की, जिससे राज्य में स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान यकीनी बनाए जा सकें। उन्होंने विवरण देते बताया कि 16 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक राज्य भर में 24, 433 दीवार लेखन, 15,653 पोस्टरों, 7511 बैनरों और 23,916 जायदादों पर लिखे अन्य लेखनों-विकृतियों को हटाया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बल और पैसे की ताकत का दुरुपयोग को रोकने के लिए व्यापक प्रयास किये गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं और इलाके की संवेदनशीलता के आधार पर अतिरिक्त तैनातियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में एक मजबूत जब्ती प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है, जिसके नतीजे के तौर पर पहली मार्च, 2024 से अब तक 113.45 करोड़ रुपए की जब्तियां हुई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सी-विजील ऐप के द्वारा 119 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 86 जायज पाई गई हैं और हल कर दीं गई हैं। इसके अलावा अंतरराज्यीय नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जरूरी उपकरणों के साथ लैस फ्लाइंग स्क्वाड अंतर जिला चौकियों पर तैनात किए गए हैं। सिबिन सी ने कहा कि राज्य के 24,433 पोलिंग स्टेशनों में से 2416 को अब तक संवेदनशील के तौर पर पहचाना गया है, जिनको अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की ज़रूरत है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी इंस्टालेशन और केंद्रीकृत निगरानी लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार 70 पारष् के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 12,000 पोलिंग स्टेशनों पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा हैए जहाँ मतदान राष्ट्रीय और राज्य के अन्य हिस्सों की अपेक्षा 2019 में औसत की अपेक्षा कम रहा था। उन्होंने बताया कि जिला चुनाव अधिकारियों-कम-डिप्टी कमिशनरों को हिदायत की गई है कि वह पोलिंग स्टेशनों पर पीने वाले पानी, शौचालय, दिशा सूचक,रैंपध् व्हील चेयर, हेल्प डैस्कए वोटर सुविधा केंद्र, अपेक्षित रौशनी और शैड की सुविधा को यकीनी बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App