मतदाता बढ़ाने को ‘22 गोइंग टू 72’ अभियान शुरू, पिछले चुनाव में कम मतदान वाले 22 विधानसभा क्षेत्र चिन्हित

By: Mar 24th, 2024 12:05 am

सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होंगे जागरूकता मंच
पिछले चुनाव में क्यों नहीं किया मतदान कर्मचारियों से जवाब तलब

स्टाफ रिपार्टर — शिमला
पिछले आम चुनाव 2019 में 70 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज करने वाले 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता मतदान को बढ़ाने के लिए, निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश ने मिशन मोड पर ‘22 गोइंग टू 72’ तक अभियान शुरू किया है, ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में पिछले मतदान प्रतिशत 72.42 प्रतिशत से मतदाता मतदान को बढ़ाया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस पहल के तहत विभिन्न गैर-राजनीतिक व्यक्तियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्वाचन क्षेत्रवार आइकन को शामिल किया जाएगा और बच्चों द्वारा बनाए गए निमंत्रण कार्ड संभावित मतदाताओं को वितरित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सूचित करने और प्रेरित करने के लिए ऐसे सभी प्रतिष्ठानों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। ये नोडल अधिकारी इस बात की पुष्टि करेंगे कि कितने कर्मचारियों ने विशिष्ट उद्देश्य के लिए सवेतन अवकाश दिए जाने के बावजूद वास्तव में स्याही के निशान से मतदान किया है। सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा दीवार हस्ताक्षर अभियान आदि भी बड़े पैमाने पर शुरू किए जाएंगे।

इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने पर जोर

पिछले आम चुनाव 2019 में 70 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज करने वाले 22 विधानसभा क्षेत्रों में चंबा जिला के दो-भरमौर एसटी में 64.53 प्रतिशत, डलहौजी-चार में 69.07, भटियात-पांच में 66.66 और कांगड़ा जिला के देहरा-दस में 68.07, जसवां परागपुर-11 में 69.70, जयसिंहपुर में एससी-13 में 63.73, पालमपुर-19 में 69.18, बैजनाथ एएसी-20 में 64.62, सुलाह-14 में 70.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था। इसके अलावा लाहुल स्पीति-21 एसटी में 63.03 और मंडी जिला में जोगिंद्रनगर-31 में 67.04, धर्मपुर-32 में 62.74, सरकाघाट-35 में 67.14 और हमीरपुर जिला में भोरंज-36 एससी में 69.58, सिरमौर जिला के शिलाई-59 में 69.69, श्री रेणूका जी-59 एससी में 70.13 एवं शिमला जिला के चौपाल-60 में 67.07, ठियोग-61 में 67.79, कुसुम्पटी-62 में 66.41, शिमला-63 में 64.01, शिमला रूरल-64 में 67.74, रामपुर-66 एससी में 69.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था। अब इन 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता मतदान को बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश ने मिशन मोड पर 22 गोइंग टू 72 तक अभियान शुरू किया है, ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 72.42 प्रतिशत से मतदाता मतदान को बढ़ाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App