384 प्रतिभागी दिखाएंगे दम

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

जिला स्तरीय महिला वर्ग राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की खेलकूद प्रतियोगिता

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश जिला स्तरीय महिला वर्ग राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 17वीं खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निशक्त व्यक्तियों सुंदरनगर में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ अक्षय सूद एचपीएएस निदेशक तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश ने अपने कर कमलों द्वारा किया गया । जिला स्तरीय इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निशक्त व्यक्तियों सुंदरनगर समेत तेरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बगस्याड़, बरोटी, भद्रोता, चच्योट, डैहर, जोगिंद्रनगर, मंडी, मंडी महिला निहरी, पद्धर, पपलोग तथा थलौट संस्थानों के कुल 384 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम जि़ला स्तरीय महिला वर्ग राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिसमें गवर्नमेंट-3 जोगिंद्रनगर प्रथम, गवर्नमेंट आईटीआई पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर द्वितिय तथा गवर्नमेंट-3 बगस्याड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने कबड्डी मैच के साथ इस चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जो गवर्नमेंट आईटीआई पपलोग और गवर्नमेंट आईटीआई बगस्याड़ के बीच में खेला गया जिसमें गवर्नमेंट आईटीआई बगस्याड़ विजयी रही । इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ गुरुदविंदर पाल सिंह चेयरमैन गवर्नमेंट आईटीआई पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर, रविंद्र वनियाल ग्रेड वन प्रिंसिपल गवर्नमेंट-3 मंडी प्रेसिडेंट हिमाचल प्रदेश स्पोट्र्स काउंसिल टेक्निकल एजुकेशन जिला मंडी, पीएन आजाद, भारतीय बसु संगठन उपाध्यक्ष, विजय उपाध्याय प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई निहारी, विजय चौधरी प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई बल्ह, राकेश कुमार प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई वूमेन मंडी तथा मेजबान गवर्नमेंट आईटीआई सुंदरनगर के प्रिंसिपल आदित्य रैना अपने समस्त आईटीआई स्टाफ सहित मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App