बारिश और बर्फबारी से भरमौर की 40 सडक़ें बंद

By: Mar 3rd, 2024 12:16 am

जगह-जगह भू-स्खलन से लोक निर्माण विभाग की मेहनत पर फिरा पानी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में पिछले दो दिनों से जारी बारिश व बर्फबारी ने लोक निर्माण विभाग की पूर्व की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बारिश के कारण जगह-जगह भू-स्खलन होने से शनिवार को 125 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लोक निर्माण विभाग ने बारिश के बीच मलबा व पत्थरों को हटाकर शनिवार शाम तक 67 मार्गो को दोबारा से वाहनों की आवजााही के लिए खोल दिया है। जिला के 58 मार्गों पर यातायात बहाली को लेकर काम जारी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे से जारी मूसलाधार बारिश के दौर से चंबा जिला के विभिन्न 125 मार्ग बंद हो गए हैं। चंबा जिला में बारिश व बर्फबारी के कारण सर्वाधिक भरमौर में 40 और पांगी उपमंडल में 35 मार्ग बंद हुए हैं। इसके अलावा बारिश से हुए भूस्ख्लन के कारण तीसा के 18, सलूणी व चंबा के 15-15, डलहौजी व भटियात का एक- एक मार्ग बंद हुआ है।

शनिवार को बारिश के बीच लोक निर्माण विभाग ने दिन भर जेसीबी मशीनों के सहयोग से यातायात बहाली के लिए काम जारी रखा। परिणामस्वरूप शनिवार शाम तक भरमौर के 25, तीसा के बारह, चंबा के 15, सलूणी के सात, डलहौजी व भटियात के एक-एक और सलूणी के सात मार्गो को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि शनिवार को बारिश व बर्फबारी के कारण जिला के 125 बंद मार्ग हुए थे। इनमें 67 मार्गो को दोबारा से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि 58 मार्गों पर यातायात बहाली को लेकर काम लगातार जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App