वैरोनिका बुटीक में 50 दिन की वर्कशॉप

By: Mar 31st, 2024 12:17 am

महिलाओं ने हैंड नीटिंग क्राफ्ट में पाई दक्षता,प्रोफेशनल तरीके से सीखे टेडी वियर, डॉल कुशन बनाना

निजी संवाददाता-बड़सर
ग्रामीण महिलाएं अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए हैंड नीटिंग क्राफ्ट में निपुण हो रही हैं। उपमंडल बड़सर के अंतर्गत बिझड़ी में वेरोनिका बुटीक में महिलाओं के समूह ने मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के अंतर्गत 50 दिवसीय अपग्रेडेशन कार्यक्रम में भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान महिलाओं ने प्रोफेशनल तरीके से टेडी वियर, डॉल कुशन व अन्य उत्पाद बनाना सीखे। खास बात यह है कि महिलाओं द्वारा तैयार किए गये उत्पाद वैश्विक बाजार में ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे महिलाएं अच्छी खासी आमदनी कर सकती हैं। इससे पहले महिलाएं अपने तैयार किए गए उत्पादों को केवल अपने परिवार या आस-पड़ोस तक ही सीमित रख पाती थीं।

महिलाओं ने बताया कि घर से निकलकर अपने लिए काम करना और अपनी आर्थिकी मजबूत करना हमें बहुत अच्छा लगा। वर्कशॉप के जरिये हमारा स्ट्रेस लेवल भी कम हुआ है तथा हमारे आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है। वेरोनिका बुटीक से मास्टर क्राफ्ट मैन सुप्रिया ने बताया कि महिलाएं काम सीखने के लिए काफी आतुर थी तथा उन्होंने कम समय में दक्षता हासिल कर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं। डिजाइनर रणवीर सिंह ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेन स्ट्रीम में लाना तथा हैंड नीटिंग क्राफ्ट को प्रोत्साहन देना है, जिससे वे ऐसे उत्पाद तैयार कर सकें, जिनकी बाजार में ज्यादा डिमांड रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App