राजस्थान में लगेगा 500 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट

By: Mar 11th, 2024 12:05 am

परियोजना से पहले साल में ही वर्ष में 2454 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होने की संभावना

सिटी रिपोर्टर-शिमला

एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में रविवार को जयपुर में राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड के साथ 500 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए एक विद्युत उपयोग करार और 100 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए एक विद्युत खरीद करार पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विद्युत मंत्री हीरालाल नागर, अमृत लाल मीणा सचिव, सुभाष पंत मुख्य सचिव, आलोक एसीएस पावर एसजेवीएन के निदेशक, सुशील कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने बताया कि एसजेवीएन ने अपने नवीकरणीय निकाय, एसजीईएल के माध्यम से राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड के साथ संचयी 600 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए 25 वर्षों के लिए दीर्घकालिक विद्युत उपयोग करार किया है।

एसजेवीएन ने बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना से 500 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए आरयूवीआईटीएल के साथ एक विद्युत उपयोग करार पर हस्ताक्षर किए हैं और राजस्थान सौर ऊर्जा परियोजना से 100 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए आरयूवीआईटीएल के साथ एक विद्युत खरीद करार पर भी हस्ताक्षर किए हैं। 1000 मेगावाट सौर परियोजना से प्रथम वर्ष में 2454.84 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होने की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 56,474 मिलियन यूनिट होगा। परियोजना 5,491 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जा रही है और 30 सितंबर तक कमीशन होने की संभावना है। इस परियोजना की कमीशनिंग से 27,67,219 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की संभावना है। इस पीयूए पर हस्ताक्षर के साथ, एसजीईएल ने इस परियोजना के लिए पूरे 1000 मेगावाट का टाई-अप हासिल कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App