61 शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के नए गुर

By: Mar 18th, 2024 12:17 am

घुमारवीं में शिक्षक प्रशिक्षण विषय विज्ञान की कार्यशाला में दिए टिप्स

निजी संवाददाता-घुमारवीं
समग्र शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय विषय आधारित शिक्षक प्रशिक्षण विषय विज्ञान की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बीआरसीसी भवन घुमारवीं, विषय अंग्रेजी का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं और विषय संस्कृत का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन बरठीं में 11 मार्च से 15 मार्च तक किया गया। इन कार्यशालाओं में बिलासपुर जिला के विज्ञान, अंग्रेजी व संस्कृत विषय के लगभग 61 स्नातक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्तियों में शिक्षक वर्षा रानी, अनुराधा शर्मा, पूजा शर्मा, अंजना चैहान, महिंदर सिंह, शशिपाल और शिव शर्मा ने शिक्षकों को शिक्षण के नए-नए गुर सिखाए।

इन कार्यशालाओं में विभिन्न विषयों में आधुनिक तकनीकों, शिक्षण कौशलों और नई पाठ योजना की जानकारी दी गई। कार्यशालाओं में एनईपी 2020 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एनएएस 2017 और एनएएस 2021 के सर्वेक्षणों का परिणाम शिक्षकों के समक्ष रखकर मंथन किया गया। एनसीएफ 2005 के अनुसार शिक्षण अधिगमों की जानकारी दी गई। ब्लूम टेक्सोनोमी के बारे में उदाहरणों सहित बताया गया। शिक्षण संबधित पोस्टर, चाट्र्स और प्रोजेक्ट प्रारूप बनाना बताया गया। मॉडल बनाना और पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाना भी इस प्रशिक्षण के दौरान सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्मला देवी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने अपने अनुभव सांझा किए। अतिथि व्याख्यान में अश्वनी शर्मा प्रधानाचार्य एवं खंड परियोजना अधिकारी घुमारवीं ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया प्रशिक्षणार्थियों को दस्तावेज बैग और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह जानकारी प्रेम लाल जिला शिक्षक प्रशिक्षण समन्वयक जुखाला जिला बिलासपुर ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App