मंडी में 67104 बच्चों ने गटकी ‘दो बूंद जिंदगी’

By: Mar 4th, 2024 12:17 am

जिला के 1103 बूथों पर चलाया गया पल्स पोलियो अभियान, अब घर-घर जाकर भी पिलाई जाएगी दवा

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
मंडी जिला में 0 से 5 साल तक के बच्चों को 3 से 5 मार्च तक पोलियो रोधी दवा की दो बूंद पिलाई जा ही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंडी जिला में 1103 पोलियो बूथों पर 67,104 बच्चों को पोलियों की दो बूंद पिलाई गई। रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जोनल अस्पताल मंडी में डॉ दिनेश ठाकुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ अनुराधा शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया। उन्होंने पल्स पोलियो की खुराक लेने वाले शिशुओं व बच्चों के अभिवावकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की बूदें पिलाना आवश्यक है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह तय किया गया है कि कोई भी पात्र बच्चा खुराक लेने से छूटे नहीं। डॉ दिनेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर देश ने 27 मार्च 2014 को इस बीमारी को खत्म कर दिया है, परंतु अभी भी सभी देशों से पोलियो के केस खत्म नहीं हुए हैं। पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए बच्चों को यह खुराक दी जाती है। मंडी जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह खुराक पिलाई गई। इसके बाद विभाग केकर्मचारी घर घर जा कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।

जिला में कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स से वंचित न रहे, इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। तीन मार्च को बूथ लेवल पर तथा चार व पांच मार्च को घर घर जाकर विभाग के कर्मियों द्वारा पात्र बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए मोबाइल टीमों का भी गठन किया है, जो घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएंगें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित पोलियो दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र भरगांव कोटली मे सुबह 8:30 बजे माताएं, अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र भरगांव मे पहुंचना शुरु हो गई थी। बरोट में सीएचसी हेल्थ सेंटर के अधीन 9 पोलियो बूथो में भारी लगातार बर्फ के बीच 0 से 5 साल के 352 बच्चों को सीएचसी बरोट के प्रभारी डॉक्टर अंकुश की देख रेख में पोलिया की दवाई पिलाई गई। डॉक्टर अंकुश ने कहा कि पल्स पोलियो में आशा वर्कर, हेलथ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकताओं का भी सहयोग रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App