74 करोड़ की योजनाएं आज भटियात के नाम

By: Mar 11th, 2024 12:16 am

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हलके के एकदिवसीय प्रवास के दौरान उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को सौंपेंगे सौगात

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार 11 मार्च को भटियात हलके के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री 74 करोड़ 99 लाख की धनराशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना तथा अप्पर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल योजना व रजैं-सरोगा कुहल की रि-माडलिंग और संवर्धन कार्य की आधारशिला रखेगें। इसके साथ जतरून, त्रिमथ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य, चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन तथा चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की रोकथाम के लिए भू-स्खलन शमन उपायों व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सिहुंता-जोलना-खास सडक़ के उन्नयन कार्यों की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी हेलीपैड में दोपहर बाद चुवाड़ी पहुंचेंगे। तथा चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद वापिस शिमला लौट जाएंगें। उधर, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक हासिल कर रहे हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को पहली मर्तबा भटियात के दौरे पर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App