रिकांगपिओ के फल-सब्जी दुकानदारों से वसूले 8300 रुपए

By: Mar 31st, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला किन्नौर चंदू लाल नेगी ने रिकांगपिओ क्षेत्रीय में अस्पताल रोड़, मुख्य बाजार, पवारी, दाखो व खवांगी आदि क्षेत्रों में 25 फल एवं सब्जी विक्रेताओं, करियाना, चिकन/मीट विक्रेताओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर विके्रताओं द्वारा मूल्य सूची प्रदर्शित न करने के मामले पाए गए तथा 116 किलो फल, सब्जी, खाद्यान्न जब्त किए गए और 8300 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा राज्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा अधिनियम 1995 के तहत परिसर में सड़ी-गली सब्जियां व कचरा फैलाने के लिए आठ व्यवसायियों पर 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता द्वारा व्यवसायियों को निर्देश जारी किए गए कि गली-सड़ी फल, सब्जियों को तत्काल प्रभाव से नष्ट किया जाए और भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App