लायलपुर खालसा कालेज में डा. मलकीत का स्वागत, हिमाचल की फार्मा कंपनी में गुणवत्ता प्रबंध निदेशक के अनुभव पर चर्चा

By: Mar 21st, 2024 12:05 am

निजी संवाददाता—जालंधर

लायलपुर खालसा कालेज टेक्नीकल कैंपस में पैरामेडिकल साइंस विभाग के तहत स्टरलाइजेशन और कीटाणुशोधन के महत्त्वपूर्ण विषयों पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मिस कुलजीत कौर (इवेंट को-ऑर्डिनेटर) और अमनदीप पाल (एचओडी, पैरामेडिकल साइंसेज विभाग) के समर्पित प्रयासों से आयोजित झाड़माजरी, बद्दी ‘हिमाचल प्रदेश’ में एलायंस फॉर्मूलेशन में गुणवत्ता प्रबंधन के निदेशक डा. मलकीत सिंह अनुसंधान दिन के संसाधन व्यक्ति थे। मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ डा. मलकीत सिंह ने भारत में स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं में क्रांति लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में निदेशक एलकेसीटीसी डा. आरएस देयोल द्वारा डा. मलकीत सिंह का बड़े आदर और सम्मान के साथ स्वागत किया गया। डा. देयोल ने स्टरलाइजेशन और कीटाणुशोधन प्रथाओं में प्रगति को बढ़ावा देने में डा. सिंह की विशेषज्ञता के महत्त्व पर जोर दिया, जो अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा के लिए कालेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। व्याख्यान के दौरान डा. सिंह ने स्टरलाइजेशन और कीटाणुशोधन में नवीनतम प्रगति, सर्वोत्तम प्रथाओं और चुनौतियों पर गहन जानकारी साझा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App