आंध्र प्रदेश के बापटला में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

By: Mar 19th, 2024 12:11 pm

नई दिल्ली। वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के अडांकी में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर लैंडिंग और उड़ान भर कर एक बार फिर अपनी क्षमता और कौशल का परिचय दिया है। वायु सेना ने मंगलवार को एक वक्‍तव्‍य जारी कर कहा कि उसके सुखोई -30 और हॉक लडाकू विमान सोमवार को बापटला जिले में अडांकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर उतरे और बाद में विमानों ने वहां से उड़ान भरी।

इन विमानों ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग का एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा की तरह इस्‍तेमाल किया। बाद में वायु सेना के मालवाहक विमान ए एन -32 और डोर्नियर परिवहन विमान भी वहां उतरे और राजमार्ग पर बनाई गयी इस पट्टी से उड़ान भरी। इस जटिल अभि‍यान के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण , जिला प्रशासन, राज्य पुलिस और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला। इससे पहले भी वायु सेना देश के अलग अलग हिस्‍सों में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर लडाकू विमानों को उतार चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App