भुंतर एयरपोर्ट पर जल्द तैयार होगा एयरक्राफ्ट हैंगर

By: Mar 21st, 2024 12:17 am

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन हैंडर का काम जांचा, अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट में एनसीसी एयर विंग के कैडेटों की सुविधा हेतु बन रहे एयरक्राफ्ट हैंगर का काम जल्द ही पूरा होगा। इस हैंगर के कार्य की प्रगति को जांचने के लिए उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रविश ने बुधवार को यहां पर अधिकारियों संग पहुंची तो इसके काम का जायजा लिया। उन्होने साथ ही इसके कार्य को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के इलैक्टिकल विंग से एस्टीमेट भी बनाने को कहा है। इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट के अधिकारियों के अलावा एनसीसी एयर विंग, लोनिवि और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि भुंतर में एनसीसी केडेटों की सुविधा के लिए माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उपलब्ध करवाए गए हैं और इनकी लैंडिंग सफल ट्रायल भी गत वर्ष पूरा हुआ है। एयरक्राफटों के लिए यहां पर एक एयरक्राफ्ट हैंगर का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे इन्हे यहां पर ही रखा जा सके। वर्तमान में इसकी सुविधा न होने के कारण इन्हे पटियाला में रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार चूंकि एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स के लिए माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से उड़ान का प्रशिक्षण आवश्यक अभ्यास है और इसके प्रशिक्षण से सेना या निजी क्षेत्र में जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। यह प्रशिक्षण केंद्र व राज्य सरकार के कार्य कैडेट्स को दिया जाता है और इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए भुंतर एयरपोर्ट सबसे उंचाई वाला एयरपोर्ट है। अब तक दूसरे व तीसरे साल के प्रशिक्षणार्थियों को 10 से 15 मिनट की फ्लाइंग के प्रशिक्षण के लिए पहले पटियाला में ट्रेनिंग के लिए जाना पड़ता है लेकिन अब स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलेगी। वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार गत एक दशक से उक्त मामला लटका हुआ था लेकिन गत वर्ष से एयरस्ट्रिप और हैंगर का काम आरंभ किया गया है। उपायुक्त कुल्लू ने सभी अधिकारियों को इसके निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश इस दौरान दिए। इसके अलावा उन्होने एयरपोर्ट में अन्य गतिविधियों को भी जांचा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App