सुरक्षा और सजगता के लिए सदैव रहें सतर्क

By: Mar 11th, 2024 12:16 am

गल्फा लैबोरेट्री बद्दी ने सुरक्षा सप्ताह के तहत कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियोंं के लिए लगाया जागरूकता शिविर

दिव्य हिमालच ब्यूरो-बद्दी
53वां सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजऱ गल्फा लैबोरेट्री बद्दी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चार मार्च को शुरू हुए सडक़ सप्ताह का रविवार को एक सप्ताह बाद रविवार को समापन हो गया। महाप्रबंधक (एचआर) अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में फायर आफिसर बद्दी हेमराज और बद्दी ट्रैफिक इंस्पेक्टर लखविंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को बताया कि हमें हर समय सुरक्षा व सजगता के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

कंपनी में अगर कभी हादसा हो जाए तो तुरंत कंपनी के कोने या खुले स्थान में एकत्रित हो जाना चाहिए। हमेश कंपनी के प्रोड्क्शन हाल में तीन या चार रास्ते बाहर की ओर होने चाहिए। इसके अलावा छत से जमीन की ओर सीढिय़ां अलग से होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें बिना हैलमेट वाहन नहीं चलाना चाहिए और ओवर स्पीड वाहन चलाने से गुरेज करना चाहिए। इस अवसर पर साइट हैड सी के द्विवेदी और एचआर कुशल कुमार भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App