अंब ने साइंस स्पोर्ट्स क्लब को हराया

By: Mar 12th, 2024 12:16 am

वालीबाल टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने शिरकत कर नवाजे विजेता

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
क्षेत्र के डंगोह खास में दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का विधिवत समापन हो गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने शिरकत की। जबकि इस अवसर पर व्यवसायी राजीव पटियाल ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यातिथि पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने से युवाओं को नशे से दूर ले जाने में सहायता मिलती है। साथ ही उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। उधर, कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव पटियाल ने बताया युवाओं को मोबाइल एवम सोशल मीडिया की लत से दूर ले जाना है तो उन्हें खेल के मैदान में लाना पड़ेगा। उन्होंने साईं स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन जतेंद्र राणा एवं उनकी टीम द्वारा ग्रामीण इलाके में टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए पीठ थपथपाई।

इस अवसर पर फाइनल मुकाबला साइंस स्पोर्ट्स क्लब और यूथ क्लब अंब के बीच में खेला गया जिसमें अंब की टीम ने एक रोचक मुकाबले में मेजबान साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम को शिकस्त देते हुए विजेता ट्रॉफी एवम 7100 रूपए नकद हासिल किये। जबकि मेजबान टीम को 5100 रूपए नकद एवम उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजू,कर्नल जोगिंदर पाल शर्मा, कैप्टन श्रीराम इत्यादि उपस्थित रहे। वहंीं, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर साईं स्पोर्ट्स क्लब के बालीबाल के दो खिलाडिय़ों अंकित डीएसपी एवम रिया जसवाल को नेशनल लेवल पर जिला ऊना एवं प्रदेश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App