अनीश-गार्गी हॉफ मैराथन के विजेता

By: Mar 11th, 2024 12:16 am

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में स्पर्धाएं, नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किए धावक

कार्यालय संवाददाता-मंडी
अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित 21 किलोमीटर मंडी हॉफ मैराथन बिलासपुर जिला के अनीश कुमार ने जीती। उन्होंने यह दूरी 1:10:40 सेकंड में पूरी की। उन्हें 21,000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को डीआईजी मध्य क्षेत्र जी सिवा कुमार ने सम्मानित किया। दूसरा स्थान मंडी के राजेंद्र कुमार ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान मंडी के रमेश कुमार ने प्राप्त किया। महिलाओं की हॉफ मैराथन 11 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में कांगड़ा की गार्गी प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने यह दूरी 47:50 सेकंड में पूरी की। उन्हें 15,000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर मंडी के बल्ह की मानसी ठाकुर रही और तीसरे स्थान पर जोगिंद्रनगर की आस्था रही।

जबकि तीन किलोमीटर फन दौड़ के 10 से 16 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर सौरभ ठाकुर, दूसरे स्थान पर गौरव और तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार रहे। 17 से 35 आयु वर्ग में चमन लाल प्रथम, रूस्तम दूसरे और बक्शीश तीसरे स्थान पर रहे। 36 से 60 आयु वर्ग में तारा चंद प्रथम, सुख राम दूसरे और तुलसी राम तीसरे स्थान पर रहे। 60 से अधिक आयु वर्ग में गोपाल सिंह प्रथम, हरबंस सिंह दूसरे और सुरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। तीन किलोमीटर फन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 4100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2100 रुपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस अवसर पर युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ती वैद्य, डीएसपी हैडक्वार्टर देव राज, आईपीएस प्रोबेशनर गौरवजीत सिंह, एचपीएस प्रोबेशनर रश्मि सहित पुलिस महकमे के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App