एचएएस की फ्री कोचिंग को 11 मार्च तक करें आवेदन; एचपीयू प्रशासन ने बढ़ाई तिथि

By: Mar 1st, 2024 11:43 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में एचएएस की नि:शुल्क कोचिंग के लिए अब अभ्यर्थी 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीयू ने छात्रों को राहत देते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। दरअसल एचपीयू का यह कोचिंग सेंटर कई सालों से छात्रों को मुफ्त कोचिंग देता आ रहा है। यह कोचिंग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्याॢथयों को प्रदान की जाती है।

अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों, जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों, जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख से कम है, उन उम्मीदवारों को कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाती है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के उ मीदवारों से कोचिंग के लिए 2500 रुपए प्रति महीना तय की गई है। इच्छुक उ मीदवार आवेदन पत्र केंद्र के निदेशक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या फिर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App