20 हजार रिश्वत लेते धरा एएसआई, विजिलेंस ब्यूरो की अदालत में चालान पेश करने के बदले रुपए मांगने पर कार्रवाई

By: Mar 21st, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने संगरूर जिले के थाना शेरपुर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) दर्शन सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के दोष अधीन काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस मुलाजिम को बिंदर सिंह निवासी गांव हेड़ीके, जिला संगरूर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर दोष लगाया कि उक्त एएसआई ने इसी गांव के रहने वाले उसके दोस्त गुरजोत सिंह और उसकी माता करमजीत कौर, जिनके खिलाफ थाना शेरपुर में एक पुलिस केस दर्ज है, से 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की है।

शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाजिम उनसे पहले भी इसी केस में अदालत में सप्लीमेंटरी चालान पेश करने के बदले अलग-अलग मौकों पर रिश्वत ले चुका है और अब शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए और रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर एएसआई दर्शन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू लिया। इस संबंधी विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App