जाति के नाम पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा पर साधा निशाना

By: Mar 27th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की होली ज्यादा महत्त्वपूर्ण थी, क्योंकि भाजपा सरकार ने जात-पात के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। खासतौर पर मेवात में, लेकिन समय रहते लोगों ने भाजपा के इस षड्यंत्र को भांप लिया और दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों नेे आपसी बैठक करके यह फैसला लिया कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को टूटने नहीं देंगे। सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिंदुओं के साथ खूब होली खेली। अनुसूचित जाति वर्ग हमेशा से जननायक चौ. देवी लाल की नीतियों का समर्थक रहा है और इनेलो की विचारधारा से जुड़ा रहा है। इसी कड़ी में आज धानक और वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध प्रतिनिधियों ने इनेलो में अपनी आस्था व्यक्त की है।

धानक समाज के प्रधान धर्मबीर डाबला, राजकुमार लाडवाल, ओमप्रकाश लाडवाल, बंसी कायत, कृष्ण लाडवाल, इंद्रजीत बागड़ी, रामधारी इंदौरा, हवा सिंह खनगवाल, भूप सिंह खनगवाल, शंकर डावला, सतपाल राजाए राजेश मोरवालए बिंटू सोलंकी, अशोक कुमार धानक, संजय धानक, विश्वास, मनजीत छिछड़ाना और बाल्मिकी समाज के प्रधान रवि चौहान, ओम प्रकाश विशाल, धीरज वाल्मीकि, राजकुमार और मजहबी सिख समाज के बूटा सिंहए रणजीत सिंहए कावल सिंहए गुरप्रीत सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ इनेलो में शामिल हुए। वहीं धर्मबीर बराड़ा भी बीएसपी को छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। कौशल रोजगार में भी उन्हें नौकरी मिलती है, जिनके पास सिफारिश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App