‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ पर नाचे दर्शक

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

राज्य स्तरीय होली महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पाश्र्व गायक अरविंद राजूपत ने जमाया रंग

नगर संवाददाता- पालमपुर
राज्य स्तरीय होली महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड के रंग में खूब रंगी। जिला कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मंच पर होली का गुलाल उड़ाकर व ज्योति प्रज्वलित करके दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध बालीवुड पाश्र्व गायक अरविंद राजपूत ने मशहूर गाने खामोशियां से शुरू होकर सुनो ना संगेमरमर, केसरिया तेरा इश्क है पिया, चन्ना मेरेया, सुबह होने न दे, रंग बरसे इत्यादि गानों की खूब झड़ी लगाई, वहीं पाश्र्व गायिका निधि रस्तोगी ने भी बालीवुड की छटा को मंच पर खूब बिखेरा। रस्तोगी ने चोगाडा तारा छविला तारा रंग दे तो सारी रात, खाई के पान बनारस वाला छोरा गंगा किनारे वाला, सुन साथिया माहिया बरसा दे इत्यादि गानों की प्रस्तुतियां दीं। बालीवुड फेम दीपेश राही ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर लुभाया। हिमाचल प्रदेश के शिमला के गायक एसी भारद्वाज ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। इसी के साथ पहाड़ी गायक धीरज शर्मा ने यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना गाने से शुरुआत करके सोचेंगे, तुम्हें प्यार करें कि नहीं, भला सिपाहिया डोगरीया तथा पहाड़ी नाटियों से दर्शकों को खूब नचाया।

इसी बीच प्रदेश के कॉमेडियन विशाल ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया। दूसरी संध्या पर पालमपुर के स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश के 200 विभिन्न कलाकार पालमपुर की चार सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 24 मार्च यानी रविवार को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पंजाबी गायक गुरनाम सिंह भुल्लर पालमपुर के लोगों को नचाएंगे, जिसके साथ गायक जानी माही भी अपने रंग बिखेरेंगे। पाश्र्व गायक अरविंद सिंह राजपूत मूलत: नगरोटा के रहने वाले हैं, लेकिन आजकल वे मुंबई में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वे मौजूदा समय में ज्यादातर मुंबई रहते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश उनके दिल में बसता है। अरविंद राजपूत वर्ष 2008 में रियलिटी शो वॉइस ऑफ इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं तथा रियलिटी शो सुरों का एकलव्य में तीसरे स्थान पर रहे थे। अरविंद सिंह राजपूत ने बॉलीवुड फिल्म प्रेम आतुर में तीन गीत गाए हैं तथा इसी वर्ष उनकी कई फिल्में और आने वाली है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App