भारत-पाक की मेजबानी को ऑस्ट्रेलिया तैयार, द्विपक्षीय सीरीज की जताई इच्छा, दोनों देशों की सहमति पर होगी चर्चा

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बाइलैट्रल सीरीज नहीं खेली गई है। 2012-13 के बाद से दोनों देशों ने कोई बाइलैट्रल नहीं खेली है। दोनों देश केवल विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज (बाइलेट्रल सीरीज) की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बीसीसीआई और पीसीबी भविष्य में दोनों टीमों के बीच मैचों के लिए सहमत हों, तभी इस पर चर्चा की जाएगी।

दोनों एशियाई देश इस नवंबर में एक ही समय पर ऑस्ट्रेलिया में होंगे, क्योंकि सीए ने 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारत के पहुंचने से कुछ समय पहले पाकिस्तान के साथ अपने इंटरनेशनल कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सीए के क्रिकेट संचालन प्रबंधक पीटर रोच ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की मेजबानी करना चाहेंगे। रोच ने कहा, हम हमेशा बड़े मैचों के अवसरों में रुचि रखते हैं जो हमारे प्रशंसकों के लिए खास होते हैं, हम सब जानते हैं कि दुनिया का हर देश भारत और पाकिस्तान को अपने देश में प्रतिस्पर्धा करते देखना पसंद करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App